खेल को बढ़ावा देने के लिए ’खेलो इंडिया’ का किया जा रहा संचालन-मुख्य विकास अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल निदेशालय, लखनऊ, उ0प्र0 के समन्वय से जनपद में कबड्डी खेलो इंडिया सेंटर श्रावस्ती 01 फरवरी, 2023 से स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में संचालित है। जिसमें प्रत्येक वर्ष चयनित 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्ष 2024-25 में दिनांक 18 से 25 जून, 2024 तक खेला इंडिया सेंटर कबड्डी के अन्तर्गत बालक-बालिकाओं का शारीरिक और कौशल दक्षता परीक्षण किया गया। जिसमें मानक के अनुसार 16 बालक और 14 बालिकाएं चयनित हुई। जिसमें बालकों में सत्यम, नवनीत, मंगलेश, मनीश, राहुल, प्रिंस, मृत्युंजय, सोमनाथ, ओम, ध्रुव, अब्दुल कादिर, ओम प्रकाश, अभिनंदन, उत्तम, नवरत्न, उमेश एवं बालिकाओं में पल्लवी, हिमांशु, वीना, तवस्सुम, अभय, गुलफिशा, पूर्णिमा, ममता, इरम, वंदना, राधा, सुधा, कोमल, परिक्षित का चयन किया गया। खेलों इंडिया सेंटर समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के द्वारा आज गुरूवार को विकास भवन सभागार में चयनित 30 खिलाड़ियों को खेलकिट देकर सम्मानित किया गया। उन्होने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को अधिक से अधिक बढावा दिया जा रहा है, जिसके तहत ’’खेलो इंडिया’’ आदि योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर बढ़ावा दिया जा सके।कार्यक्रम के अन्त में जिला क्रीडाधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर समापन किया गया।इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, प्रधानाचार्या कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी कैसर जहां, कम्प्यूटर शिक्षिका राधा, खेलो इंडिया सेंटर के कबड्डी प्रशिक्षक जितेन्द्र यादव, खो-खो कोच जगेसर सैनी, फुटबाल कोच मोहम्मद मुस्लिम, कनिष्ठ सहायक विकास गिरी, एथलेटिक्स कोच विवेक कुमार, हॉकी कोच मो0 इजहार आदि उपस्थित रहे।