इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के इकौना थाना क्षेत्र मे ज्वेलर्स की दुकान मे शटर तोड़कर चोरी करने के मामले मे फरार चल रहे दो शातिर चोरो को पुलिस व एसओजी टीम ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी का अनुसार थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम जुगरू पुरवा निवासी सहिल सिद्दीकी इकौना देहात मे अपनी सर्राफा की दुकान बन्द करके घर चले गये थे। बीते 7 नवंबर को रात्रि सूचना मिली की उनके दुकान का सटर खुला हुआ है। इस पर दुकानदार व उसके परिवारीजन मौके पर जाकर देखे तो सटर का ताला टूटा हुआ व सटर आधा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखा 30000/- रूपए नगद तथा 27 ग्राम चांदी का रक्षाबंधन नही था। सीसीटीवी कैमरे में देखा तो बाहर-अन्दर मिलाकर चार लोग मुंह पर कपड़ा बांधे दिखाई दे रहे थे तथा बाहर का सीसीटीवी कैमरा टूटा था। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में साहिल की लिखित तहरीर के आधार पर थाना इकौना में 04 अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया गया था। जिसकी तलाश के लिए पुलिस व एसओजी टीम कार्यरत थी। मुखबिर की सूचना पर सेमगड़ा मे अर्द्ध निर्मित मकान से 02 वांछित अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र बच्चाराम निवासी सलेमपुर थाना N.M.P.T. जनपद श्रावस्ती एवं रामनाथ पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी दिवान पुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया हुआ कुछ माल व घटना में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किये गये।वहीं शेष वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयी हैं शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal