नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का बीआरसी पर हुआ आयोजन

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जमुनहा विकास खंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने नवाचारी शिक्षण विधियों को बढ़ावा देने के लिए टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (टी.एल.एम) का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने किया और अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाई को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए नवाचारी शिक्षण विधियों और टी.एल.एम का नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए। उन्होंने टी.एल.एम के प्रयोग को बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता को बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका बताया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर आधारित टी.एल.एम बनाने और उनके उपयोग पर गहन चर्चा की गई। शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए यह बताया कि किस प्रकार टी.एल.एम का रचनात्मक प्रयोग कक्षाओं में पढ़ाई को अधिक आकर्षक और परिणामदायक बना सकता है। इस अवसर पर विकासखंड के अनेक शिक्षक एआरपी बलिकरन, इरशाद अहमद, विनोद कुमार शर्मा, आलोक कुमार गुप्त, महविशा, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार और तीरथ राम गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।