नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। क्षेत्र में ठंड के मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आज दिनभर घने कोहरे और धुंध की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया। कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक हेडलाइट का सहारा लेते हुए धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए। वहीं ठंड और कोहरे के कारण सड़कें सुनसान रहीं और लोग घरों में ही दुबके रहे। ठंड के प्रकोप से बुजुर्ग और छोटे बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने अलाव जलाकर और गर्म कपड़ों के सहारे ठंड से बचने की कोशिश की। बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहा, और रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित रहीं। वहीं गांव के लोगों ने अपने परिवार के लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है। वहीं बुजुर्गों के लिए ग्रामीण इलाकों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है। चूंकि ठंड और कोहरे का यह सिलसिला क्षेत्र में सर्दी का असर और बढ़ा सकता है, जिससे जनजीवन के साथ-साथ फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ने की आशंका है।