महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा मेले मे आये हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृश्टिगत राम की पैडी सरयू आरती स्थल से राम कथा पार्क तक नगर निगम की समस्त सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा संत तुलसीदास घाट पर बने नाले पर पटिया रखना, घाट पर स्थित कपड़ा बदलने वाले स्थान की सफाई व्यवस्था, एवं उचित प्रकाश की व्यवस्था की जाने हेतु निर्देश दिए गए। श्री त्रिपाठी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए की घाटों पर स्थित सभी शौचायलयों के मेले के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से रखी जाए वह सभी शौचालय पर सफाई कर्मी मौजूद रहे।उक्त निरीक्षण कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त श्री वागीश कुमार शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, महाप्रबंधक जलकल, सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिक एवं निर्माण, अवर अभियंता विद्युत यांत्रिक एवं जलकल तथा अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal