बदलता स्वरूप गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के 120 किसानों के दल को पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा एवं केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा के लिए रवाना किया। इन कृषकों में जनपद के 8 विकासखंडों से 8 कृषक प्रति विकासखंड तथा शेष 8 विकासखंडों से 7 कृषक प्रति विकासखंड इस प्रकार कुल 120 कृषक चयनित किए गए थे, जिन्हें इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया जा रहा है। सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत उक्त कृषकगण भ्रमण/ प्रशिक्षण करके पशुपालन एवं बकरी पालन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थी किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली तकनीकी जानकारी को वापस आकर अपने कृषि कार्य में अंगीकार करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal