बदलता स्वरूप अयोध्या। शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या की बैठक सभागार में अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि कारगिल विजय दिवस पर अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक का अनावरण कराया जायेगा। जिसके लिए स्मारक पर शेष कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रयास किया जाने का भी निर्णय लिया गया जिसके लिए जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क करने का भी निर्णय लिया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, विनोद कुमार शर्मा, डॉ आर पी पाल , आनंद अग्रहरि, कवींद्र साहनी,ना सूबेदार दलजीत सिंह, सूबेदार जी पी बैठा, हवलदार रामानंद यादव,अभय कुमार सिंह एडवोकेट,शरद सिंह, रमेश चौरसिया,परमजीत सिंह, प्रतिमा शुक्ला, नीलम सिंह, सुमन दुबे, परमिनदर कौर, प्रियंका तिवारी, नीतू पाण्डेय रूही खान ,व मीडिया प्रभारी मानव मेहरोत्रा तथा ओमप्रकाश सिंह नाहर शामिल रहे।
