विद्युत कर्मी सड़क हादसे में गंभीर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती

बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोण्डा। कर्नलगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात गोरखपुर के निवासी धनजीत कुमार कर्नलगंज तहसील के पावर हाउस में टीजी-2 के पद पर तैनात हैं। जो गुरुवार की देर रात्रि में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की लगभग रात 10 बजे हुजूरपुर तिराहे पर घटी,जब गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने के चलते वह गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। धनजीत कुमार राजस्व वसूली के कार्य में तैनात हैं और वर्तमान में कर्नलगंज के सीएचसी के सामने किराए के मकान में रहते हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें गोंडा के निजी अस्पताल ओ.एन. पाण्डेय के यहां भर्ती कराया गया है,जहां इलाज चल रहा है। घायल धनजीत कुमार के सहकर्मियों और जान-पहचान वालों को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली,वह लोग अस्पताल में उनकी हाल चाल जानने के लिए पहुंच गए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक धनजीत कुमार की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए निगरानी में रखने का निर्णय लिया है। इस हादसे ने एक बार फिर से सड़कों पर सुरक्षा के प्रति सतर्कता को सवालिया कटघरे में खड़ा कर दिया है।