बदलता स्वरूप गोण्डा। लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा आज निःशुल्क शुगर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जो प्रतिमाह अंतिम रविवार को डॉक्टर संजय क्लीनिक भारत पैथोलॉजी लैब पर किया जाता है। आज 144 मरीज़ों का शुगर परीक्षण किया गया और उन्हें परामर्श दिया गया। आज के कार्यक्रम में चेयर पर्सन लायन डॉक्टर मृणाल पांडे, लॉयन चंद्रकेश मिश्रा, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन अजय मित्तल, लायन बसंत कुमार नेवाटिया, लायन देवेंद्र जायसवाल, लॉयन दीपक गुप्ता की उपस्थिति सराहनीय रही है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal