रेल हादसे में घायल यात्रियों की सेवा में लगा लायंस क्लब गोंडा सेवा

चार यूनिट रक्तदान कर घायल यात्रियों को कराया जलपान

बदलता स्वरूप गोंडा। रेल हादसे में घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा चार यूनिट रक्तदान कर उन्हें जलपान भी ग्रहण कराया गया। बताते चलें कि चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जो डिब्रूगढ़ के लिए गोंडा से रवाना हुई थी और जैसे ही झिलाही स्टेशन से आगे निकली वैसे ही गाड़ियों की कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें मौत की भी सूचना है एवं कई यात्री घायल है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी सूचना मिलते ही लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा घायल हुए रेल यात्रियों के सहयोग हेतु चार यूनिट ब्लड दान किया गया है। लायन अजय मित्तल, लायन विजय गुप्ता, लायन अंकुर, लायन शिवम द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं मौके पर मौजूद अध्यक्ष लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन सुशील जालान, लायन बंसत नेवटिया, लायन संदेश गर्ग, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन दीपक गुप्ता, लायन राजीव अग्रवाल द्वारा घायल रेल यात्रियों को जलपान कराया गया।