नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बदलता स्वरूप गोंडा। सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने में शुमार लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा आज चौथा वाटर कूलर लगाया गया, जिसका उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। बताते चलें कि लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा वर्षों से गरीबों, बुजुर्गों, अनाथ बच्चों, बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ समय-समय पर कंबल वितरण, निःशुल्क भोजन, निःशुल्क जलप्याऊ, बाढ़ राहत सामग्री वितरण करना आदि सेवा कार्य निरंतर किया जा रहा है। क्लब द्वारा शहर में अब तक चार वाटर कूलर लगाए जा चुके हैं, पहला वाटर कूलर तहसील परिसर गोंडा, दूसरा अंबेडकर चौराहा, तीसरा गुरु नानक चौराहा और आज चौथा रोडवेज पुलिस चौकी के ठीक बगल लगाया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में आए नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने वाटर कूलर का उद्घाटन करने के उपरांत इस पुनीत कार्य के लिए क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि इसी तरह जनपद के अन्य सेवा कार्य करने वाले सामाजिक संस्थाओं को बढ़ चढ़कर अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। वहीं रोडवेज चौकी प्रभारी राजेंद्र कनौजिया द्वारा बताया गया कि इस स्थान पर वाटर कूलर लगाए जाने से जहां एक तरफ रोडवेज यात्री ठंडा पानी पी सकेंगे वहीं आसपास काफी संख्या में पढ़ने वाले छात्र भी रहते हैं जिन्हें भी निशुल्क रूप से ठंडा पानी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर लायंस क्लब गोण्डा सेवा के ला. चंद्रकेश मिश्रा, ला. राजकुमार जायसवाल, ला. अजय मित्तल, ला. अशोक गुप्ता, ला. अजीत सिंह सलूजा, ला. सुशील जालान, ला. बसंत कुमार नेवाटिया, ला. पवन जायसवाल, ला. मुकेश अग्रवाल, ला. डॉक्टर के के मिश्रा, ला. विवेक लोहिया, ला. राजीव अग्रवाल, ला. अमित पाण्डेय, ला. अरविंद श्रीवास्तव, ला. देवेंद्र जायसवाल, ला. सरवन अग्रवाल, ला. दीपक गुप्ता,ला. अजय गर्ग, ला. मनीष धनकानी आदि लायन उपस्थित रहे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal