बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित स्टेशन रोड स्थित श्री नूरा मल मंदिर पर श्री बालाजी महोत्सव आयोजन में गुरुवार को कार्यक्रम के आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। उधर मंच पर विराजमान कथा वाचक श्री रविशंकर गुरु भाई ने आयें हुए सभी भक्तों को सिंदूर, प्रसाद और हनुमान चालीसा की किताब वितरण किया और सभी को आशीर्वाद दिया , इसके अलावा कमेटी और सम्मानित व्यक्तियों को श्री मेहंदीपुर बालाजी की फोटो और प्रसाद दिया और भक्तों ने आशीर्वाद लिया। और इधर मंच पर श्री मेहंदीपुर धाम से आए गुरुवर श्री अरविंद शर्मा जी से भक्त मिलकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार के सुनील कुमार रस्तोगी, संतोष सोनी, संदीप मेहरोत्रा, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी, शानू कसौधन, बीनू कुशवाहा, अजय कसौधन, अंकित मिश्रा, अनुराग शर्मा, अभिषेक गुप्ता, चन्दन आर्य, आलोक सिंह, विवेक सिंह, अभिनाश गुप्ता, शुभम कसौधन, अमन वर्मा, सत्यम गुप्ता, राम शंकर कसौधन वेद प्रकाश सोनी, गौरव गुप्ता, सोमनाथ रस्तोगी, गौरव मित्तल, राजू सोनी, निखिल कसौधन, अमन रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
