बदलता स्वरूप गोण्डा। जिले के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ऊंचे झंझरी गांव के रहने वाले बसंत कुमार दूबे को प्रमोशन कर डिप्टी एसपी बनाए जाने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। तमाम लोगों ने उनके घर पहुंचकर खुशी जताते हुए परिजनों को बधाई दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के यहां गोपनीय विभाग में तैनात इंस्पेक्टर बसंत कुमार दूबे का प्रमोशन कर उन्हें डिप्टी एसपी बनाया गया है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने उन्हें बैज लगाया और पदोन्नति की बधाई दी। इस मौके पर एसपी सिटी के के विश्नोई समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बनाए जाने पर बसंत कुमार दूबे के बड़े भाई लालजी साहब दूबे, हुकुमचंद दूबे, पाटेश्वरी दूबे, भतीजे शैलेंद्र दूबे, उपेंद्र दूबे, धर्मेंद्र दूबे, दिलीप दूबे, अरविंद दूबे, रवि दूबे, अभिषेक दुबे अभय तिवारी वैभव तिवारी विजय शुक्ला के साथ ही जिले के पत्रकार प्रदीप तिवारी, ए. आर. उस्मानी, नरेंद्र लाल गुप्ता, मनू यादव, बागीश तिवारी, अशोक पाठक, हेमंत पाठक, सुनील तिवारी, लवी श्रीवास्तव, पुनीता मिश्रा अमित पांडेय, राहुल तिवारी, किशोर चंद्र जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, काशीराम मौर्य, खुशबू कनौजिया, रवि चंद कनौजिया, रणविजय सिंह, दीपक कौशल, पवन जायसवाल, कल्पराम त्रिपाठी, प्रमोद पांडेय, विजय सोनी, विपिन तिवारी, अनिल यादव, बृजभूषण तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal