मनोज कुमार पाठक बने नगर कोतवाल

बदलता स्वरूप गोंडा। जिले में एक बार पुनः पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सात निरीक्षक एवं एक उप निरीक्षक का तबादला किया गया है। जिस क्रम में थाना खोड़ारे प्रभारी मनोज कुमार पाठक को नगर कोतवाल बनाया गया है, वहीं नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक तरबगंज बनाया गया है। दुर्ग विजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक तरबगंज से थाना इंटियाथोक का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, थाना इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक मानिटरिंग सेल बनाया गया है, यहां पर तैनात रहे श्रीधर शुक्ला को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज बनाया गया है, कोतवाली करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह को थाना नवाबगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। नवाबगंज में तैनात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय को गैर जनपद स्थानांतरण किया गया है एवं उपनिरीक्षक सर्वजीत गुप्ता प्रभारी एसओजी को थाना अध्यक्ष खोड़ारे बनाया गया है।