महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप सोहावल अयोध्या। दबंग बाबू कुलदीप पांडे नगर पंचायत खिरौनी से सचिवालय खाली करने को लेकर तहसील में किसान यूनियन (अरा ) पंचायत कर आंदोलन पर उग्र हो गए और तहसील मुख्य द्वार जाम कर दिया तब जाकर किसानों का गुस्सा देखा तहसीलदार सोहावल विनोद कुमार व सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह पंचायत में पहुंचकर मान मनव्वल पर उतारू हो गए किसान मानने को तैयार नहीं है तब जाकर लिखित में एक हफ्ते का टाइम सचिवालय खाली करने को लेकर कुलदीप पांडे द्वारा लिखित दिया गया प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि अगर एक हफ्ते में ग्राम सचिवालय खाली नहीं हुआ तो रोड जमकर होगा आंदोलन जिला अधिकारी के आदेश का पालन भी नहीं कर रहा है बाबू जिलाधिकारी द्वारा आदेश किया गया था सचिवालय में बांटा जाए राशन रेलवे लाइन, हाईवे क्रॉस कर 4 किलोमीटर ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता है लेने राशन ग्रामीणों को होती है काफी परेशानी तहसीलदार पूरी गारंटी से एक हफ्ते में बाबू द्वारा लिखित पत्र किसान यूनियन के पदाधिकारी को दिया तब किस माने, किसान आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव फरीद अहमद जिला अध्यक्ष अरविंद यादव महानगर अध्यक्ष अजय यादव युवा जिला अध्यक्ष अनूप पाण्डेय नकुल माहिल जिला अध्यक्ष सविता मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष राम अभिलाष यादव जवाहर लाल तिवारी ,,आसमा बेगम,शेष नाथ सिंह राजू निषाद, लालमति, लाजवती,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal