महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप महबूबगंज अयोध्या l भगवान श्रीराम के भक्त की जिन पर कृपा हो जाय उनका सारा काम सफल हो जाता है l सारे कार्य हनुमान जी की प्रेरणा से ही हो रहे है उक्त बातें जेष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार को भंडारे का आयोजन करते हुए प्रसाद वितरण के दौरान मुख्य आयोजक विनोद साहू ने कही lकार्य क्रम का सुभारंभ बजरंग बली श्री हनुमान जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ पुष्प अर्पित करते हुए किया गया l भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन महबूबगंज बाजार में मया टांडा रोड पर साहू टेलीकाम एवं बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केन्द्र के सामने किया गया l प्रसाद वितरण के साथ सरबत, जलपान भी राहगीरों को कराया गया l प्रसाद वितरण में विनोद साहू अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से लेकर प्रभु इच्छा तक राहगीरो व हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरण करते रहे l प्रसाद वितरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वालों में विनोद कुमार साहू, संजीत विश्वास, प्रमोद साहू, शनी विश्वास, अंश चौरसिया, गोलू गुप्ता , खुशी, श्याम सुन्दर साहू, द्वारिका गुप्ता, शिव प्रसाद तिवारी, माता ग़ुलाम साहू, शुभम् गुप्ता, कुंजन साहू, जगत यादव, माता बदल साहू, अनुराग, विकास मौर्य, तुलसी राम मौर्य, सुनील गुप्ता, 4 एस ग्रुप, शंकर गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, श्याम मोहन, सूरज गुप्ता, हरीराम मौर्य, मो0 आजम, सुजीत मोदनवाल, मनोज गुप्ता, श्याम नारायण, सुनील कुमार वर्मा, कपिल गुप्ता, धर्मराज वर्मा सहित सैकड़ो प्रभु भक्त भंडारे में शामिल रहे l
