मिथिला नंदिनी के प्राकट्य उत्सव में झूमे भक्त

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित श्री बालाजी महोत्सव आयोजन में कथा के चौथे दिन नूरा मल मंदिर के प्रांगण में कथा वाचक परमपूज्य संत रवि शंकर गुरु भाई ने कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया। कथा में मिथिला नंदिनी का प्राकट्य उत्सव की कथा कही और उत्सव मनाया गया, जिसमें सिया जनक दुलारी का सभी ने पूजन वंदन किया । इस दौरान कथावाचक पंडित श्री रविशंकर महाराज गुरु भाई ने जनक दुलारी के जन्मोत्सव की कथा वाचन की ।और आज निकलने वाली बारात के लिए सभी को निमंत्रित किया गया था। ।और सुबह हनुमत पूजन में भक्तों ने श्री बालाजी सरकार के समक्ष अपनी-अपनी दरखास्त लगाते हुए अर्जी दी।और पानी नारियल से भी दर्जी लगाया गया। मां सीता का रोल छोटी बच्ची मान्यता टंडन बनी रही।कथा में संगीत और सज्जा पर शिवा पंडित की टीम रही । कथा की समाप्ति पर आरती हुई l उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया l पंडाल में बैठी भक्त भगवान की कथा भजन में मग्न होकर खूब झूमी । कथा के दौरान ऊषा रस्तोगी ,पूजा आर्य , ज्योति गुप्ता ,सोनी गुप्ता, शालू गुप्ता,रिंकी रस्तोगी,श्रद्धा कुशवाहा, शिखा मोदनवाल, सुनील कुमार रस्तोगी, संतोष सोनी, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी, शानू कसौधन , बीनू कुशवाहा,अजय कसौधन, अंकित मिश्रा,अनुराग शर्मा,अभिषेक गुप्ता,चन्दन आर्य, आलोक सिंह ,अभिनाश गुप्ता, शुभम कसौधन,अमन वर्मा, सत्यम गुप्ता,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।