जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज जनपद के जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा दीपावली महोत्सव को सकुशल मानने को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं सदर सीओ सिटी एवं शहर कोतवाल तारकेश्वर राय एवं आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, जिलाध्यक्ष अभिनव यादव एवं जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी, जिला कोषाध्यक्ष अमित सोनी, जिला उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता व जिले के सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पप्पन रस्तोगी, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सचिव वीरेंद्र पांडे एवं फतेहपुर के सैकड़ो व्यापारियों ने आज इस बैठक में भाग लिया, जिलाधिकारी ने आसवस्त किया है कि हम व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दीपावली त्यौहार को सकुशल मनाएंगे एवं पटाका व्यवसाययों को उन्होंने जो स्थान सुनिश्चित कराया है महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज जिसमें वह अपने पटाका की दुकान यथा स्थान दूरी बरकरार रखते हुए वहां पर स्थापित करी जाएगी वहां पर फायर विकेट की पूर्णता से व्यवस्था की जाएगी एवं चौक चौराहे में पुलिस की स्पेशल ड्यूटी एवं महिला पुलिस की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाएगी माननीय शहर कोतवाल ने आश्वासन दिया है कि त्यौहार को सफल बनाने के लिए जितने भी फोर्स की जरूरत होगी हम व्यापारीयो को देंगे एवं व्यापारियों के साथ रात में जो व्यापारी अपने घर सकुशल जाना चाहता है हम उसके लिए स्पेशल फोर्स देंगे ताकि वह सुगमता से घर पहुंच सके माननीय एसपी महोदय ने आश्वासन दिया है कि हम पूरे त्यौहार भर व्यापारी एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर त्यौहार को अच्छे से मनाएंगे यह हमारा संकल्प है।