बदलता स्वरूप गोण्डा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गोण्डा में प्रस्तावित मण्डलीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड व मेडिकल काॅलेज गोण्डा में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा बताया गया कि 05.08.2024 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन व मण्डलीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम के दौरान जनपद गोण्डा में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु समस्त तैयारिया कर ली गयी है। कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पी0ए0सी0 की ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस उपाधीक्षक, 25 प्र0नि0 व निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में उप निरीक्षक तथा विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी वर्दी व सादे वस्त्र में लगाई गयी है। कार्यक्रम स्थल के आस पास लगातार स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की जगह-जगह चेकिंग करायी जा रही है तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अनवरत भ्रमणशील रहकर विभिन्न ग्रामों, मोहल्ला व कस्बों में रूट मार्च किया जा रहा है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal