अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिला अधिवक्ता संघ के आगामी चुनाव वर्ष 2024 में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिकान्त वर्मा एडवोकेट व महामंत्री / सचिव पद पर अजीत कुमार शर्मा एडवोकेट का नामाकन सिविल बार एसोसिएशन के हाल में कराया गया। चुनाव संचालक प्राचित्व पौरव के नेतृत्व में 200 से 250 अधिवक्ता साथियों का हुजुम दीवानी परिसर से कलेक्ट्रेट परिसर तक बैंड बाजे के साथ नामांकन के लिए भ्रमण करते हुये नामांकन हाल पहुँचा, जहाँ अधिवक्ताओं का बहुमत पूरी तरह से जोश-खरोश के साथ दिखायी दिया। युवा अधिवक्ताओं का उत्साह काबिले तारीफ रहा, घण्टों बैण्ड बाजे की धुन में थिरकते रहे। नामांकन के पश्चात अधिवक्ताओं का हुजुम अपने अधिवक्ता साथियों के एक-एक चेम्बर पर पहुँचा, जहाँ पर अपने अधिवक्ता साथियों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुये आगामी 28 नवम्बर 2024 को अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। अधिवक्ताओं के इस उत्साह को देखकर वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने पूर्ण समर्थन देकर दोनो प्रत्याशियों को जीत का आर्शीवाद भी दिया। नामांकन जुलुश में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेशचन्द्र वर्मा, हरिशंकर अवस्थी, कुलदीप आर्य, मलखान सिंह, रामविशाल पासवान, धर्मेन्द्र सिंह यादव, राकेश यादव, कुलदीप द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, दिव्या सैनी, छाया सिंह, मोहम्मद सैफी, पूर्व पुस्तकालय सचिव देवनारायण तिवारी, अंजली मिश्रा, सगुफ्ता परवीन, राहुल यादव, दीपक गुप्ता, राजेन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप पटेल समेत सैकडों अधिवक्ता शामिल रहे।
