नव नियुक्त पदाधिकारी का हुआ स्वागत

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज कांग्रेस भवन गोंडा में जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग शादाब खान एवं अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुशीर एवं जिला सचिव मोहम्मद को बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सगीर खान ने सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक विभाग जिले में जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में पार्टी को आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया और पार्टी को निरंतर गतिशील बनाने का सभी लोगों से आवाहन किया । स्वागत समारोह में मुख्य रूप अल्प संख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, विनय प्रकाश त्रिपाठी, अवसlर अहमद, अनवर अली, बाबा राम श्रृंगार भारती, चांद खान ,शाहिद अली कुरेशी ,मोहम्मद सलीम, भरत द्विवेदी एडवोकेट ,आरिफ कुरैशी ,राजू सेवादल ,अब्दुल्ला ,विनोद कुमार सिंह, अरविंद शुक्ला, जितेश शर्मा, मोहम्मद सलीम कुरैशी सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।