नारी ज्ञानस्थली में दीपावली पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में दीपावली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के सचिव डा. दीपेन सिन्हा तथा महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत एवं कर्नल डा. विकास श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। सर्वप्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका किरन पाण्डेय के निर्देशन में छात्राओं ने सभी अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। योगा हेड अलफिया शेख ने एक वेल्कम सोलो डांस प्रस्तुत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के शिक्षकों का सोलो डांस हुआ जिसमे अर्जुन कुमार चौबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के शिक्षिकाओं का सोलो डांस हुआ जिसमे डा. कुमकुम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के शिक्षिकाओं का रैम्प वाक हुआ जिसमे प्रथम स्थान निधि मिश्रा को प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का सोलो डांस हुआ जिसमे मंगली राम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, छात्राओं का सामूहिक डांस की प्रतियोगिता रखी गई जिसमे बी.ए. प्रथम वर्ष की निहारिका ग्रुप को प्रथम स्थान मिला। गृह विज्ञान विभाग की खुशी को डंडिया कुइन का ख़िताब मिला। कार्यक्रम के अंत में ओपन स्टेज में छात्राओं ने डांस किया, कार्यक्रम का संचालन आयुषी एवं सौम्या सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का समस्त निर्देशन समता धन्कानी तथा श्वेता सिंह ने किया। महाविद्यालय में वोकेशनल की योगा की छात्राओं द्वारा कॉलेज में एक बहुत ही सुंदर सेल्फी पॉइंट बनाया गया जिसमे अलफिया शेख, खुशनुमा, दिव्यांशी, साक्षी ने बहुत ही सुंदर सजावट की। छात्राओं में सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेने का उत्साह दिखा। अंत में व्यवस्थापिका ने दीपावली की शुभ कामनाओं सहित कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डा. नीलम छाबडा, डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. आशु त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, सुनीता पांडे, डा. साधना गुप्ता, कंचनलता पांडे, दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।