बदलता स्वरूप गोण्डा। मॉडर्न पब्लिक स्कूल व मॉडर्न किड्डीज में दिवाली की पूर्व संध्या पर स्कूल प्रांगण में आयोजित दीपावली उत्सव मनाया गया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में कक्षा 1 व 2 की बच्चों ने कैंडल डेकोरेशन कक्षा 3 से 5 तक दिया डेकोरेशन व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने रंगोली सजाई। मॉडर्न किड्डीज के प्ले ग्रुप, एल०के०जी० व यू०के०जी० के नन्हे मुन्ने ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान व उनकी सेना के रूप में पारंपरिक वेशभूषा को धारण किया तथा रामायण काल का सजीव चित्रण दिखाया गया जो आकर्षक रहा। स्कूल अध्यापक-अध्यापिकाओं में शालिमा, नीलम शुक्ला, कीर्ति तिवारी, शिव सर, फरीद सर, रितु श्रीवास्तव, साक्षी, जूली, हर्षिता आदि के अथक प्रयासों से कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन संपन्न हो सका। अंत में कार्यक्रम के प्रबंधक प्रोo डॉ० शेर बहादुर सिंह ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए दिवाली की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal