गोण्डा। आज नगर पालिका परिषद गोंडा की अध्यक्ष उज्मा राशिद ने चेयरपर्सन उसका राशिद ने गांधी पार्क टाउन हॉल का निरीक्षण किया, जिसमें पंप व प्राइमरी विद्यालय का निरीक्षण किया साथ ही मैरिज हॉल का भी निरीक्षण किया गया। उनके साथ जेई नगर पालिका परिषद निशा त्रिपाठी, निर्माण अधीक्षक गिरधर श्रीवास्तव, दिनेश मेट धनीराम मेट, टाउन हॉल इंचार्ज राहुल श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।गांधी पार्क टाउन हॉल का औचक निरीक्षण करने के बाद संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
