नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील परिसर में न्यू मॉडर्न बार एसोसिएशन अधिवक्ता संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष सत्य नारायण यादव ने नववर्ष के अवसर पर अधिवक्ताओं को डायरी वितरित कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तहसील परिसर में हर्षोल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व तहसील अध्यक्ष सत्य नारायण यादव ने कहा कि डायरी एक ऐसा उपकरण है जो न केवल समय प्रबंधन में मदद करती है, बल्कि दैनिक कामकाज को सुव्यवस्थित करने में भी सहायक होती है। उन्होंने अधिवक्ताओं को उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रेरित किया और सहयोग की भावना बनाए रखने पर जोर दिया। डायरी प्राप्त करने के बाद अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की और अधिवक्ता संघ के कार्यों में अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि डायरी जैसी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पहल अधिवक्ताओं के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाएगी। कार्यक्रम में संघ के कई वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने सत्य नारायण यादव के इस कदम की सराहना की और नववर्ष के शुभारंभ को सामूहिक उत्सव के रूप में मनाया।