जन सहयोग से हरबंशपुर चौकी का हुआ नवनिर्माण

-नवनिर्मित पुलिस चौकी हरबंशपुर का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया उद्घाटन-

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 02 जनवरी को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना हरदत्त नगर गिरंट के अंतर्गत पुलिस चौकी हरबंशपुर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
दरअसल अब चौकी हरबंशपुर को अपना नया भवन मिल गया है, जिसमें चौकी कार्यालय, आरक्षी बैरक, भोजनालय, इंचार्ज कक्ष, स्नानागार आदि बनें हुए हैं। थानाध्यक्ष हरदत्त नगर गिरंट व चौकी प्रभारी उ.नि घनश्याम गुप्ता द्वारा क्षेत्र के सम्मानित संभ्रांत लोगों से वार्तालाप कर जन सहयोग प्राप्त कर चौकी हरबंशपुर का नवनिर्माण कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों से वार्तालाप कर कुशल क्षेम जाना तथा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही साथ सभी को चौकी के नवनिर्माण में किए गए जनसहयोग के लिए धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा चौकी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार, फूलदार व छाया वाले पेड़ पौधों का रोपड़ किया गया। जिससे वातावरण को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त किया जा सके। उद्घाटन के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार,थानाध्यक्ष हरदत्त नगर गिरंट शैलकांत चौकी प्रभारी उ.नि घनश्याम गुप्ता, एसओजी प्रभारी नितिन यादव सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।