हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के बड़े वेंडरों के साथ बैठक करें। योजना की प्रगति के लिए वेंडरों के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए बैठक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जनपद न्यायालय सभी तहसील एवं जिला कारागार में रेस्को मोड में जनवरी 2025 तक सोलर पावर प्लांट की स्थापना हेतु सम्बंधित फर्म से पीपीए (पर्चेज पॉवर अग्रिमेंट) हस्ताक्षरित किये जाने हेतु निर्देश दिये। अवशेष अन्य सरकारी भवनों में फरवरी 2025 तक पीपीए हस्ताक्षरित किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को इस योजना को गम्भीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी बीडीओ समस्त सभासदों, ब्लाक प्रमुखों, ग्राम प्रधानों एवं ब्लॉकों में वेण्डरों के साथ बैठक कर लें, जिससे योजना को धरातल पर उतारकर लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए उन्होनें प्रचार-प्रसार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के संचालन से बिजली बिल में कमी, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। पीएम सूर्यघर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगो को बिजली के बिलो से राहत प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा लोगो को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा. अनीता शुक्ला, अधिशासी अभियंता विद्युत, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, जिला अग्रणी प्रबंधक सुभाष मित्रा, व्यापार मण्डल के दीनानाथ गुप्ता एवं वेन्डर्स सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।