साइबर अपराध के संबंध में शिवालिक महाविद्यालय में बच्चों को दी गई जानकारी

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना निरीक्षक चंद्रहास मिश्रा व उनकी टीम ने शिवालिक महाविद्यालय भिनगा के बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव और उनसे जुड़ी सतर्कता के उपायों की जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इनसे बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। जवानों को ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीयता बनाए रखने,फेक प्रोफाइल की पहचान करने और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। साइबर अपराध की रिपोर्टिंग को सुलभ बनाने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल का उपयोग करने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को न केवल जागरूक किया गया, बल्कि साइबर सुरक्षा के प्रति उनकी सतर्कता को भी बढ़ाया गया।