बदलता स्वरूप हिसार। नेहरू युवा केंद्र हिसार द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लॉक स्तरीय गांव जेवरा में करवाया गया। उद्घाटन मैच के महिला लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान शानी दूसरा खुशी, तीसरा स्थान पर योगिता रहीं। मुख्य अतिथि क्लब प्रधान बहादुर सिंह ने बताया आज खेल की बहुत जरूरत है अगर खेल की ओर बच्चे गए तो नशा हमारे देश से खत्म हो जाएगा, सबसे बढ़िया नशा मुक्त भारत बनाना है तो खेलों को बढ़ावा देना बहुत जरुरी है इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजवीर अपने संबोधन में कहा गांव जेवरा बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं आने देंगे। गांव किरतान से आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने कहा जो बच्चे ब्लाक स्तर पर प्रथम आयेंगे वे जिले स्तर पर जाएंगे और जो जिले स्तर पर प्रथम आएंगे वे राज्य पर जायेगे।इस अवसर पर पूर्व सरपंच कर्मवीर सोमवीर बरवाला जसविंदर राठौड़ सुनील शर्मा सोनु कोच विजेंद्र आदि रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal