बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में चल रहे अभ्यार्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया एवं अभ्यार्थियों के प्रवेश द्वार, बायोमैट्रिक स्थल व डीवी/पीएसटी स्थल पर लगाए गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों की स्थिति को चेक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा अभ्यार्थियों से वार्ता कर उनकी सकुशलता जानी गयी तथा उनके साथ किसी भी प्रकार की अनियमिता होने की स्थिति में तुरंत उनके समक्ष शिकायत दर्ज कराने हेतु बताया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित 535 अर्ह अभ्यार्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा जनपद गोण्डा में दिनांक 26.12.2024 से 04.01.2025 तक होना है। जिसमें दिनांक 26.12.2024 से चल रहे अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में आज दिनांक 02.01.2025 तक कुल आवटित 153 महिला अभ्यर्थियों में 146 महिला अभ्यर्थी उपस्थित व 07 महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रही। उपस्थित महिला अभ्यर्थियों में 02 महिला अभ्यर्थी अनफिट(अयोग्य) घोषित हुई तथा कुल अवांटित 235 पुरूष अभ्यर्थियों मे 219 पुरूष अभ्यार्थी उपस्थित रहे तथा 16 पुरूष अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित पुरूष अभ्यर्थियों मेें 12 अभ्यर्थी अनफिट( अयोग्य) घोषित हुए।
