गुरुवार को खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी में खूब हुई खरीदारी

बदलता स्वरूप गोण्डा। सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज, टामसन मैदान में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमडी। भीड़ आने से दूर-दराज के जनपदों एवं राज्यों से आये उद्यमियों के चहरें पर खुशी देखी गयी। प्रदर्शनी में लगे स्टालों में क्षेत्रीय गांधी आश्रम गोण्डा, अवध ग्रामोद्योग संस्थान गोण्डा, तपसी आयुर्वेद चित्रकूट, सेवा निकेतन मानिकनगर, कुनाल खादी कानपुर, सपना ग्रामोद्योग, सूर्यकान्त त्रिवेदी सफीनगर उन्नाव के खादी उत्पाद एवं ग्रामोद्योगी उत्पाद, आंवला प्रोडक्ट, जड़ी-बूटी जैसे उत्पाद स्टालों पर अच्छी बिक्री के साथ ही जनपद के स्वयं सहायता समूहों के अरघा ब्राण्ड उत्पाद के इकाईयों के द्वारा भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है। प्रदर्शनी में भारत सरकार उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में वित्तपोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी ओ.डी.ओ.पी.स्वयं सहायता समूह अन्य विभागों द्वारा वित्तपोषित सहायता प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया जाता है। प्रदर्शनी में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन दी जायेगी, जिससे जनपद में शिक्षित एवं परम्परागत बेरोजगार महिला पुरूषों को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी। जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी देवीपाटन मण्डल, राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया कि उक्त प्रदर्शनी में दूर प्रान्तों के उद्यमियों इकाईयों के द्वारा दिनांक 27.12.2024 तक रू0 90.12 लाख की बिक्री की गयी तथा यह प्रदर्शनी दिनांक 21.12.2024 से प्रारम्भ हो कर आगामी 04 जनवरी, 2025 तक चलेगी तथा सभी जनपद एवं मण्डल के आम जन से यह अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर प्रदर्शनी में पधारें तथा जनपद एवं बाहर से आये हुए उद्यमियों का मनोबल बढ़ायें।