संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से झूली महिला, मौत

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना परिजनों को होते ही लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर लौकिहा के मजरा लौकिहा गांव निवासिनी शांति देवी (29) पत्नी भकालू वर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे के छत की कुंडी से फांसी लगा कर जान दे दिया। जिसकी सूचना परिजन द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना पाकर थाना मल्हीपुर के थानाध्यक्ष जय हरी मिश्रा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी को सूचना दिया। नायब तहसीलदार जमुनहा ने मौक़े पर पहुंचे और शव को पुलिस ने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष मल्हीपुर जय हरी मिश्रा से जानकारी लेने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।