बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोण्डा। गाजियाबाद न्यायालय में बर्बरता पूर्वक अधिवक्ता पर कराये गए लाठी चार्ज के दोषियों पर कार्रवाई न होने से अधिवक्ता साथी को न्याय दिलाने को लेकर आंदोलित कर्नलगंज अधिवक्ता संघ ने नारेबाजी करते हुए बुधवार को गोंडा-लखनऊ राजमार्ग जाम करके प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। बुधवार क़ो निर्धारित समय से पूर्व अधिवक्ता संघ कर्नलगंज के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी व महामंत्री ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्तागण नारेबाजी करते हुए तहसील के सामने गोण्डा- लखनऊ हाईवे पर पहुंच गये और धरने पर बैठकर मार्ग जाम कर दिये। उसी बीच पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक पहुंच गये। वह अधिवक्ताओं क़ो समझाने का प्रयास कर रहे थे,तब तक उपजिलाधिकारी भारत भार्गव भी मौके पर पहुंच गये। जिस पर अधिवक्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल क़ो सम्बोधित चार बिन्दुओं का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।जिसमें गाजियाबाद न्यायालय पर बर्बरता पूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराने, संबंधित न्यायिक अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी क़ो निलंबित किये जाने, अधिवक्ताओं क़ो दबाव में लेने के लिए दर्ज कराये गये मुकदमे क़ो वापस लिए जाने और घायल अधिवक्ताओं क़ो उचित मुआवजा दिलाये जाने के साथ अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किये जाने क़ी मांग क़ी गई है। इस मौके पर रामसुरेश तिवारी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, अरूण मिश्रा, अरविन्द कुमार शुक्ला, सत्यनरायण सिंह, वीके सिंह, शिवचंदर सिंह, हृदयनरायण मिश्रा, श्यामधर शुक्ला,अमरेश चतुर्वेदी, बाबादीन मिश्रा, अबरार खां, तुंगनाथ यादव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, राजीव मोदनवाल, सूर्यकान्त तिवारी, रामबाबू पाण्डेय, दिनेश गोस्वामी सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal