अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष माह नवम्बर को यातायात माह को मनाए जाने को लेकर एक जागरूकता रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा तामेश्वर / नंदी चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक यातायात जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें यातायात के विषय में सुरक्षा को लेकर तमाम व्यापारी एवं नागरिक मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग मौजूद थे एवं जिलाध्यक्ष अभिनव यादव व जिला महामंत्री अमित शरण बॉबी गोष्ठी में मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सब लोगों के द्वारा यातायात माह में अधिक से अधिक यातायात को लेकर हर चौराहों पर होल्डिंग और पंपलेट के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। आदर्श व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी इसमें पूर्ण सहयोग करेंगे, वक्ताओं के रूप में समाजसेवी अशोक तपस्वी भी मौजूद थे। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र क्षेत्राधिकारी यातायात थरियांव अरुण कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील दुबे उपस्थित रहे। यातायात जागरूकता रैली तांबेश्वर चौराहे से, सदर अस्पताल, बाकरगंज, ज्वालागंज, वर्मा तिराहा, स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई तिराहा, राधानगर, जयरामनगर, नई तहसील बुलेट चौराहा, से तांबेश्वर चौराहे पर समाप्त हुई।
