अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ मे दो मासूम समेत 3 की मौत एक घायल

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में रविवार का दिन हादसों से भरा रहा। सुबह से लेकर शाम तक हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे तीन हादसे सामने आये जिनमे दो मासूम समेत तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पहली घटना सुबह आठ बजे हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के गौसपुर चौराहे से सटे नई बस्ती की है। जहाँ पर मल्हीपुर से यूपी 15 एटी 7111 यात्रियों को लेकर बहराइच जाते समय बस ने घर से सड़क पार कर दुकान जा रहे आठ वर्षीय बालक शुभम पुत्र राजन को ठोकर मार दी। जिससे बालक दूर जाकर सड़क पर गिरा और बस उसे रौदते हुए आगे बढ़ गयी। ग्रामीणों ने बस चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजनों संग स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और घंटो तक जमकर हंगामा काटा। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने परिजनों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाकर बस को पुलिस थाने ले आयी और कार्यवाही करते हुए बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बरूहा गाँव की है जहाँ पर अज्ञात वाहन ने बाइक से बदला जा रहे मामा भांजे को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे मे 23 वर्षीय कलाम पुत्र जल्ले निवासी दमोदरा की मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाइक चालक 21 वर्षीय इबरार पुत्र बरसाती निवासी मकुनी थाना मल्हीपुर जख्मी हो गया। मौके पर सूचना पाते ही दलबल के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष जय हरी मिश्रा ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तीसरी घटना बहराइच भिनगा मार्ग के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर महरी की है जहाँ पर निसार ईंट भट्टे पर कार्य कर रहे इंदल की आठ वर्षीय पुत्री नेहा दुकान पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी बहराइच से यात्रियों को लेकर भिनगा जा रही बस ने मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे मे बच्ची की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने बस को कब्जे लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।