बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा आयोजित श्री बालाजी महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार को नूरामल मंदिर के प्रांगण में आयोजित रामकथा के प्रथम दिवस कथावाचक पं. रविशंकर गुरु भाई ने सायंकाल गुरु वंदना ,मंगला चरण संग मानस का रूप माहात्म्य का वाचन कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l गुरु महाराज ने सभी भक्तों को निर्मल स्वच्छ मन से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को आमंत्रित कर कथास्थल पर विद्धमान श्री व्यासपीठ पर बुलाने का आह्वान करने को कहा l उन्होंने कहा कि धन संपदा व वैभव मात्र से नहीं बल्कि जीवन में गुरु भगवान की भक्ति और सत्संग से ही मनुष्य समृद्ध रह सकता है l और उन्होंने श्री राम कथा में वंदना का भी महत्व बताया जिसमें सरस्वती जी गणपति जी श्री गौरी शंकर भगवान श्री हर विष्णु भगवान श्री गुरुदेव और संतों की वंदना गोस्वामी जी ने की है तत्पश्चात श्री अयोध्या जी का वर्णन व श्री राम नाम महिमा का महत्व मनुष्य के जीवन में बताया कि राम नाम चाहे जो ले जैसे ले वह भक्त तर जाते हैं इससे पूर्व सुबह हनुमत पूजन में हनुमान जी का पूजन हुआ और हरे मूंग से भक्तों ने अर्चन किया। कथा में संगीत और सज्जा पर शिवा पंडित की टीम रही।कथा में मुख्य यजमान राम अवतार मित्तल व कृष्ण मित्तल रही। कथा के दौरान श्रीराम जी और बालाजी सरकार के मृदुल भजनों की अमृत वर्षा में भक्तों संग आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने नृत्य कर भक्तिभाव से गोते लगाये l कथा की समाप्ति पर श्री रामायण जी की दिव्य आरती हुई l उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया l इस दौरान सुनील कुमार रस्तोगी, संतोष सोनी, संदीप मेहरोत्रा, प्रतीक टंडन, गौरव रस्तोगी,चन्दन आर्य, अभिनाश गुप्ता,शानू कसौधन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
