प्रभु श्री राम के आदेश से ही मिलता है भक्तों की सेवा का अवसर

महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम जी के दर्शन के लिए कई प्रात व देश विदेश से भी लोग दर्शन करने के लिए आते हैं और अयोध्या में प्रभु श्री राम वह हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी का कनक बिहारी के दर्शन करके अयोध्या के आदि मंदिर का दर्शन करके ,वह गेस्ट हाउस या होटल में रुकते हैं ऐसे ही एक होटल पूजा पैलेस एवं मारवाड़ी भोजनालय के नाम से राजस्थान जोधपुर का है इस होटल में सभी प्रकार के शुद्ध भोजन वह चाय नाश्ता आदि उचित दामों पर उपलब्ध है और सबसे बड़ी बात यह है की सुबह 11:30 बजे इस होटल में भगवान का भोग लगने के बाद सभी यात्रियों को उनके इच्छा के अनुसार भोजन कराया जाता है इस होटल में भोजन के साथ-साथ यात्रियो को रोकने के लिए एसी व नॉन एसी कमरे भी उचित रेट में उपलब्ध कराया जाता है या होटल परिक्रमा मार्ग मानस भवन रामघाट चौराहा पर है बता दे कि इस होटल में सभी काम करने वाले बंदे राजस्थान के ही हैं इस होटल में होम डिलीवरी वह टिफिन भी उचित रेट पर उपलब्ध कराया जाता है पूजा पैलेस मारवाड़ी भोजनालय होटल के मालिक शिव बाबा ने बताया कि अवध बिहारी भवन रामघाट चौराहा अयोध्या मे अयोध्या में आज प्रभु श्री राम ने हमें अपने शरण में सभी भक्तों की सेवा का अवसर दिया है हम अपने आप को बहुत बड़ा सौभाग्यशाली समझते हैं ।