प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारी को लेकर मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी ने जनपद का दौरा किया

बदलता स्वरूप प्रतापगढ़। मुस्लिम हवाई बिरादरी कमेटी के पदाधिकारियो द्वारा कमेटी के विस्तार, बिरादरी की समस्याओं को चिन्हित करने, बिरादरी के शैक्षिक स्तर में सुधार सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए इसी वर्ष अक्टूबर माह में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारी को लेकर आज शनिवार को कमेटी के महामंत्री मो. इरफान एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जनपद का भ्रमण कर लोगों से बिरादरी की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कमेटी के लोग प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुर्तजा के साथ हाजी मुख्तार अहमद, एडवोकेट रफीउल्लाह निवासी प्रतापगढ़ सिटी सहित अन्य से मुलाकात करने के साथ ही जनपद के लालगंज अझारा तहसील में हाजी डॉ वकील अहमद व उनके भाई मो. फारूक सहित अन्य से मुलाकात कर कमेटी की उपलब्धियो को बताने के साथ ही भावी प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारुन नेताजी, राष्ट्रीय सचिव शाहिद अदनानी एडवोकेट, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मो. वसीम देवरिया उर्फ गुड्डू के साथ पत्रकार डॉ शकील अहमद निवासी पट्टी, प्रतापगढ़ मौजूद रहे।