अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। एक राष्ट्रीय न्यूज एजेन्सी के पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकाण्ड को लेकर शनिवार को प्रेस क्लब ऑफ यूपी के बैनर तले नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश महासचिव मेराज उद्दीन महताब, जिलाध्यक्ष मो0 शमशाद समेत अन्य पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम दिवंगत दिलीप सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जहां श्रद्धांजलि दी वहीं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की भी पुरजोर आवाज उठाई गई। इस मौके पर जिला पत्रकार एसो0/संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया, प्रेस क्लब ऑॅफ यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, नफीस अहमद जाफरी, अलीक अहमद, रवि सिंह, उमेश चन्द्र मौर्या, मो0 मोबीन, राहत अली, सगीर अहमद, अमित शरन बाबी, अब्दुल समद, फिरोज अली, मो0 अहमद उर्फ शिबली, वसी खान, बब्लू सिंह, गुफरान नकवी, मुकेश कुमार, मसरूर अहमद एडवोकेट, मो0 अजमी कमर, मो0 शमीम, अखिलेश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश सिंह, छोटकू सविता, रिजवान उद्दीन, विक्टर राबर्ट उर्फ साहिल भी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal