बदलता स्वरूप गोंडा। आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह के निर्देश पर नियमित चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 19037 के पेटिगकार कोच में 972 पानी की बोतल जिसकी रेल में बिक्री प्रतिबंधित है बरामद की गई। आरपीएफ पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अमरदेव प्रसाद, कां. श्रवन कुमार साहनी, आनंद कुमार एवं अमित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से गस्त करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर आई गाड़ी संख्या 19037 को चेक किया गया, जिसमें अधोमानक पानी की बोतलें बरामद हुई हैं, जिसका कोई भी स्वामित्व नहीं मिला, जिसे नियमानुसार एलपीओ में जमा कराया गया है।
