महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। 29 दिसंबर 2024 को अवध ऑर्थो एवं ईएनटी सेंटर अयोध्या द्वारा सीएचसी, नवाबगंज में निःशुल्क ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सफल रहा, जिसमें कान, नाक, गला रोगों से पीड़ित लगभग 45 रोगियों ने निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। योग्य एमएस ईएनटी डॉ. सलवा सलाम ने शिविर में अपना समय समर्पित किया, निःशुल्क दवाएं और आवश्यक जांच प्रदान की। शिविर को कई दवा कंपनियों के साथ-साथ अवध ऑर्थो और ईएनटी सेंटर अयोध्या के डॉ. अब्दुस सलाम, योग्य एमएस ऑर्थोपेडिक्स के कर्मचारियों द्वारा उदारतापूर्वक प्रायोजित किया गया था, जहां डॉ. सलवा प्रत्येक शनिवार शाम और रविवार को अपनी सेवाएं देती हैं। भविष्य में, संगठन जरूरतमंद आबादी की सहायता के लिए इसी तरह के कई शिविर आयोजित करने की योजना बना रहा है।
