अयोध्या शहर में जाम एवं अतिक्रमण

छुट्टा जानवरों के आतंक से यातायात व्यवस्था ध्वस्त

विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रशासन इसे देखकर पूरी तरह अनभिज्ञ है, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी, महामंत्री रमेश चौरसिया ने कहा है कि चौक से फतेहगंज, चौक से रीड गंज व नाका पर इस तरह का जाम लगा रहता है कि लोग नहीं चल पाते और गलियों का सहारा लेते हैं जहां उन्हें आए दिन छुट्टा जानवरों का सामना करना पड़ता है जिससे कई लोग चोट भी खाते हैं।बैटरी रिक्शा वालों का तो उससे भी बुरा हाल है बेतरतीब चलते वाहन आए दिन बाइक सवारों को ठोकर मारते हैं, रात में ना लाइट जलते हैं ना हारन बजाते हैं।इन सबको देखकर भी यातायात पुलिस मौन है वह मात्र चौराहों पर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेती है श्री साहनी ने बताया कि लगभग 1 दशक पूर्व यहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशासन के अधिकारी पुलिस अधिकारी रोज सायं शहर का मुआयना करते थे। जिसकी अब किसी को सुध नहीं है पहले चौराहों पर व शहर में ट्रैफिक पुलिस, कोतवाल हाले से इंस्पेक्टर आदि शहर की यातायात व्यवस्था देखते थे जो अब सब खत्म हो गया है।श्री साहनी ने प्रशासन से इस संबंध में अभिलंब इस व्यवस्था को सुधारने का अनुरोध किया है, उक्त जानकारी आईटी सेल अध्यक्ष मानव मेहरोत्रा ने दी।