बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने उप जिलाधिकारी भिनगा द्वारा प्राप्त रिपोर्ट में उल्लिखित तथ्यों के आधार पर धारा 24 के अन्तर्गत लम्बित वादों में लापरवाही बरतने पर श्री राम उजागर, राजस्व निरीक्षक क्षेत्र-दुर्गापुर, तहसील भिनगा जनपद श्रावस्ती, जिनके विरूद्ध विभिन्न आरोपों के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही अनुध्यात (Contemplated) है, को एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। ज्ञातब्य है कि राम उजागर प्रायः अनुपस्थित रहते थे तथा इनके द्वारा शासकीय कार्यों में कोई रूचि नहीं ली जाती थी। उ0प्र0 राजस्व संहिता, 2006 यथासंशोधित की धारा-24 के लम्बित वादों के निस्तारण में भी अपेक्षित रूचि नहीं ली जाती थी। विगत एक माह से तहसील स्तर पर लम्बित धारा-24 के वादों के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जा रही है। बार-बार निर्देशों एवं बैठकों के बाद भी इनके द्वारा निस्तारण कर आख्या उपलब्ध नहीं करायी गयी थी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अविवादित वरासत के प्रकरण, सीमांकन एवं जनशिकायतों के निस्तारण जैसे नियमित कार्यों पर जहॉं विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, वहीं धारा 116 के वादों के निस्तारण की प्रगति भी प्रभावित हुई है। जिस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी भिनगा की रिपोर्ट आख्या पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।