महंत पुरुषोत्तम दास को दी गई श्रद्धांजलि

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। चरण पादुका मंदिर में पुरुषोत्तम दास महाराज को दी गई श्रद्धांजलि, उनके उत्तराधिकारी तेजपाल दास और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास के कृपा पात्र शिष्य महंत संजय दास, पुजारी हेमंत दास, राजू दास, धर्मदास व सभी बड़े मठ मन्दिर के सन्त महन्त मौजूद रहे।