बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में मतगणना में लगे कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना हेतु प्रति विधान सभावार 14-14 टेबल लगायी जायेंगी तथा 03-03 टेबल रिजर्व व 02-02 टेबल आर0ओ0/ए0आर0ओ0 हेतु रहेंगी। इस प्रकार दोनों विधान सभाओं को मिलाकर कुल 38 पार्टियां लगायी गई है। एक पार्टी में 01 गणना सुपर वाइजर, 01 गणना सहायक, 01 गणना सहायक माइक्रो आब्जर्वर व 01 गणना सहायक चतुर्थ श्रेणी तैनात रहेंगे। उन्होने यह भी बताया कि मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आशा-ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर में 30 मई, 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 03 जून, 2024 को अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक दिया जायेगा।
रैण्डमाइजेशन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निगम प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के आशुलिपिक एस0पी0 सिंह एवं एन0आई0सी0 इंजीनियर दीप नरायण ,निहन्ता पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
