बदलता स्वरूप गोण्डा। पं० दीनदयाल उपा० जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय जूनियर ताइक्वाण्डों बालक प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय, देवीपाटन मण्डल गोण्डा में किया गया। जिसमें जूनियर बालक वर्ग में कुल 66 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में प्रतिभाग किया गया, उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, प्रबन्धक सिटी मान्टेसरी ग्रुप के सास्वत जोशी व ताइक्वाण्डों सचिव डा० प्रत्यूष राज द्वारा किया गया। एक द्विवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन कर अपने हुनर का लोहा मनवाया प्रतियोगिता के समस्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मन्जू सिंह व झंझरी ब्लाक प्रमुख आशीष मिश्रा रहे। उन्होंने समस्त विजेताओं को नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जनपद के ताइक्वाण्डों खिलाड़ी बधाई के पात्र है, जिनके शानदार प्रर्दशन से आज जनपद का नाम पूरे प्रदेश में ताइक्वाण्डों क्षेत्र में गौरवान्वित हो रहा है, उन्होने कहा कि जल्द ही वो दिन दूर नहीं जब यहाॅ के बच्चे ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिता में जिले व देश का नाम गौरवान्वित करेंगें। परिणाम की घोषणा करते हुए डा० प्रत्यूष राज ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में अंकुर आर्या, अमन कुमार, कार्तिक शुक्ला, अरनव सोनी, शुभाकिंत, मो० खालिद, सार्थक सिंह, कार्तिक कौशल, रजनीश व अजय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वहीं द्वितीय स्थान पुस्कर शुक्ला, प्रतिक शुक्ला, आशीष आर्या, गणेश पाण्डेय, मोबीन, यशवर्धन, राज, संदीप, अजीत सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान अभीनव सोनी, निर्भय शेखर, द्विव्यांश गुप्ता, पियुष दूबे पियुष शुक्ला, मृत्युंजय शुक्ला, अविरल, आयान खान, को प्राप्त हुआ। निर्णायक मण्डल में संदीप चौहान, जिया सिंह, अरूण चंद्रनागर, प्रणय प्रजापति रहे। उक्त अवसर पर प्रतियोगिता के समापन पर कार्यक्रम के आयोजक अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी ने समस्त खेलो के निर्णायक पदाधिकारी व समस्त खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से जिला स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, उक्त अवसर पर अभय तिवारी हैण्डबाल प्रशिक्षक, तौकीर खेलों इण्डिया हाॅकी प्रशिक्षक, हरिओम जायसवाल, मो० युनुश ऊर्फ मुन्ना, खलील अहमद समेत समस्त कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal