नवनिर्मित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी थारू वनवासी छात्रावास का हुआ लोकार्पण

बदलता स्वरूप गोण्डा। बलरामपुर चीनी मिल फाउंडेशन मैजापुर द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर विकास कार्य में अपनी भागीदारी दे रहा है। जिसके तहत बुधवार को बलरामपुर फाउंडेशन के सौजन्य से कोरर्पोट सोसल रेस्पोन्सिबिल्टी के अन्तर्गत नवनिर्मित आदि शक्ति मॉ पाटेश्वरी थारू वनवासी छात्रावास का लोकार्पण किया गया। फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा सम्प्पन हुआ। उक्त कार्यों की मुख्यमंत्री ने सराहना की है। बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा लगातार किये जा रहे मानव सेवा कार्यों की बड़ाई की है। लोकार्पण के मौके पर अध्यक्ष प्रबन्ध निदेशक विवेक सरावगी बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 द्वारा मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को बलरामपुर फाउन्डेशन के द्वारा किये जा रहे मानव उत्थान के कार्यों की जानकारी दी गई। जिसमें बलरामपुर फाउंडेशन इकाई-मैजापुर चीनी मिल के द्वारा किये जा रहे मानव कार्य की प्रशंसा की गई। उक्त मौके पर महंत योगी मिथलेश नाथ शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर, बलरामपुर फाउन्डेशन बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 की तरफ से अंवतिका सरावगी निदेशक बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 और सन्दीप अग्रवाल मुख्य महाप्रबन्धक मैजापुर चीनी मिल सहित गणमान्य नागरिक लोग रहे।