खेतों तक नहरों से माध्यम से पानी पहुंचाया जाये – मण्डलायुक्त
बदलता स्वरूप गोण्डा। गुरूवार को मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में फसल बुवाई के दौरान नहरों के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाए जाने को लेकर सिंचाई विभाग एवं सिंचाई से संबंधित अन्य विभागों की बैठक आहुत की गयी। यह बैठक जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जनपद में चार विकास खंड पचपेड़वा , हरैया सतघरवा, तुलसीपुर, गैसड़ी हार्ड एरिया ब्लॉक हैं, इन क्षेत्रों में बोरिंग सफल न होने से फसलों की सिंचाई हेतु कृषकों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में पूरी क्षमता के साथ खेतों तक पानी उपलब्ध कराया जाए।
इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि नहरों के माध्यम से बड़े तालाबों को भरा जाए तथा सिंचाई के लिए इनका उपयोग किया जाए। उन्होंने बड़े जलाशयों जैसे चित्तौड़गढ़ बांध की भी सिल्ट सफाई की भी कार्ययोजना तैयार किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने सहायक अभियंता लघु सिंचाई एवं अभियंता हाइड्रोलॉजी को हार्ड एरिया ब्लॉक में सर्वे किए जाने का निर्देश दिया जिससे कि उन स्थानों को चिन्हित किया जा सके जहां बोरिंग सफल हो। सिंचाई के लिए नए बैराज बनाए जाने के संबंध में भी कार्ययोजना तैयार किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान बलरामपुर के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, मंडलीय अधिकारी सिंचाई विभाग , नलकूप विभाग , विद्युत विभाग, उपनिदेशक कृषि व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal