हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश की टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टी.एस.सी.टी) शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों के हित में एक अनुकरणीय भूमिका निभा रही है। यह संस्था अपने सदस्यों के आकस्मिक निधन पर उनके नॉमिनी को आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। इसके तहत, प्रत्येक सदस्य द्वारा मात्र 20 रुपये का योगदान सीधे नॉमिनी के बैंक खाते में जमा किया जाता है, जो कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये तक पहुंचता है। वहीं
वर्तमान में जिले के शिक्षक स्वर्गीय रियाजुद्दीन और हरिहरपुर रानी ब्लॉक की अनुचर स्वर्गीय अनीता देवी के परिवार को इस सहायता का लाभ मिल रहा है। यह आर्थिक सहायता उनके परिवार को कठिन समय में संबल प्रदान कर रही है। रियाजुद्दीन के परिवार ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा प्राप्त आर्थिक सहयोग की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए वृक्षारोपण किया। यह कदम न केवल उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। टी.एस.सी.टी का यह कार्य शिक्षकों के आपसी सहयोग और सामूहिकता की मिसाल है। यह दिखाता है कि शिक्षक समाज सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि एक-दूसरे की खुशियों और दुखों में भी साथ खड़ा रहता है