इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे बुआई के समय मे डीएपी की किल्लत किसानो के लिए मुसीबत बन गयी है। जहाँ भी खाद आने की भनक लगती है। उस कॉपरेटिव पर तड़के सुबह से ही खाद लेने के लिए किसानो की लंबी लाइन देखने क़ो मिल रही है। और खाद लेने के लिए सुबह से लेकर शाम तक किसानो क़ो पसीना बहाना पड़ रहा है।जिसकी बानगी गुरुवार सुबह ब्लॉक जमुनहा के इमलिया करनपुर साधन सहकारी समिति पर दिखाई दी। जहाँ पर एक या दो बोरी डीएपी खाद के लिए किसानो क़ो दिनभर लाइनो मे जूझना पड़ा और शाम होते-होते तमाम किसानो क़ो सिर्फ मायूसी हाथ लगी।
जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति (कॉपरेटिव) पर इमलिया करन पुर मे बुधवार शाम क़ो ही डीएपी की खेप पहुंची जिसे गुरुवार क़ो सुबह वितरण करना था। जहाँ पर सचिव और अंकिक के पहुँचने से पहले ही खिड़की पर किसानो की लंबी लाइन नजर आयी। सुबह 11 बजे से पुलिस के साथ पहुँचे एडीओ कॉपरेटिव की निगरानी मे सचिव हरिराम ने टोकन देकर खाद का वितरण शुरू कराया शाम 4 बजे तक वितरण कर काउंटर बंद करा दिया गया। जिससे लाइन मे लगे किसानो मे आक्रोश दिखा तभी किसी ने इसकी शिकायत एसडीएम जमुनहा से कर दी। जिसके मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी ने अपने सामने ही लाइन मे लगे किसानो क़ो टोकन वितरित कराया। इसी टोकन से शुक्रवार क़ो खाद वितरित किया जायेगा।
किसानो का कहना है कि खेत बुआई के लिए तैयार है और समय से खाद नहीं मिल पा रही है। एक मजदूर किसान ने बताया कि 300 रूपये दिहाड़ी पर मजदूरी करते है। दिनभर 1 बोरी खाद के लिए लाइन मे लगे रहने के बाद भी खाद नसीब नहीं हुई मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। वहीं खाद न मिलने से कई किसानो मे नाराजगी भी दिखाई दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal